Indore Airport पर चूहे का हमला यात्री की परेशानी ने खड़ी कर दी बड़ी बहस

Indore airport
728x90 Ad Banner

यहां लगवाए अपने व्यापार का ऐड

मात्र 999rs में 19 दिन के लिए

अब होगा दमदार प्रचार

अभी मैसेज करे

Click Now 9179806574

 Indore Airport: आज हम आपको एक ऐसी घटना के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे सुनकर आप भी हैरान हो जाएंगे। सोचिए जरा आप फ्लाइट पकड़ने एयरपोर्ट पर पहुंचे हों और अचानक वहां आपको किसी इंसान ने नहीं बल्कि एक चूहे ने काट लिया हो। जी हां इंदौर एयरपोर्ट पर बिल्कुल ऐसा ही हुआ और इस घटना ने यात्रियों की सुरक्षा व्यवस्था पर बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं।

यात्री के साथ हुआ चौंकाने वाला हादसा

इंडिगो की फ्लाईट से यात्रा करने पहुंचे यात्री अरुण मोदी अपनी पत्नी के साथ इंदौर एयरपोर्ट पहुंचे थे। उड़ान का समय होने में अभी देर थी इसलिए वे पैसेंजर ब्लॉक में बैठ गए। तभी अचानक एक चूहा आया और उनकी पेंट में घुस गया। जब अरुण मोदी ने उसे पकड़ने की कोशिश की तो चूहे ने उनके घुटने के ऊपर काट लिया। घाव देखकर मोदी घबरा गए और तुरंत मेडिकल डेस्क की ओर दौड़े।

इंजेक्शन तक नहीं मिला एयरपोर्ट पर

यहां जाकर मामला और भी गंभीर हो गया। डॉक्टर से मिलने के बाद जब उन्होंने रैबीज इंजेक्शन की मांग की तो पता चला कि एयरपोर्ट पर यह उपलब्ध ही नहीं है। टिटनेस का इंजेक्शन भी आसानी से नहीं मिला। काफी मशक्कत के बाद उन्हें टिटनेस का इंजेक्शन लगाया गया लेकिन रैबीज का इंजेक्शन उन्हें बेंगलुरु जाकर लगवाना पड़ा। सोचिए जरा अंतरराष्ट्रीय दर्जा पाने वाले एयरपोर्ट पर भी इतनी लापरवाही कैसी हो सकती है।

मामले ने पकड़ा राजनीतिक रंग

इस घटना ने अब तूल पकड़ लिया है। कांग्रेस के प्रवक्ता अमित चौरसिया ने भी इस मामले को उठाने की तैयारी कर ली है। उनका कहना है कि पेस्ट कंट्रोल के नाम पर विभागों में घोटाले हो रहे हैं और इसी कारण एयरपोर्ट पर चूहों की समस्या बढ़ रही है। यह केवल एक यात्री का मामला नहीं है बल्कि यात्रियों की सुरक्षा और स्वास्थ्य से जुड़ा बड़ा मुद्दा है।

एयरपोर्ट प्रबंधन के इंतजामों पर सवाल

अरुण मोदी जो कि बेंगलुरु की आईटी कंपनी में कार्यरत हैं और भोपाल में रहते हैं वे अब भी हैरान हैं कि आखिर एयरपोर्ट पर ऐसी बड़ी चूक कैसे हो सकती है। आपको बता दें कि इंदौर एयरपोर्ट को इंटरनेशनल एयरपोर्ट का दर्जा प्राप्त है लेकिन वहां अक्सर कुत्तों और चूहों के दिखाई देने की शिकायतें सामने आती रही हैं। इस घटना के बाद प्रबंधन ने पेस्ट कंट्रोल करवाने की जानकारी दी है लेकिन यात्री अब भी आशंकित हैं।

दोस्तों इस घटना ने यह साफ कर दिया है कि केवल नाम के लिए अंतरराष्ट्रीय दर्जा मिल जाना पर्याप्त नहीं है। जरूरी यह है कि वहां सुरक्षा और स्वास्थ्य से जुड़ी हर सुविधा समय पर उपलब्ध हो। यात्रियों का भरोसा तभी बना रहेगा जब एयरपोर्ट प्रशासन इन घटनाओं को गंभीरता से लेकर सख्त कदम उठाए।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment