शिलांग कोर्ट में इंदौर के कारोबारी राजा रघुवंशी हत्याकांड का ट्रायल शुरू हो चुका है। इस मामले की गूंज पूरे शहर में है क्योंकि छह माह पहले हुए इस दिल दहला देने वाले हत्याकांड ने सबको हिला कर रख दिया था। राजा रघुवंशी की हत्या में मुख्य आरोपी सोनम और उनके प्रेमी राज के नेतृत्व में साजिश रची गई थी।
विपिन रघुवंशी ने कोर्ट में दिए बयान
राजा रघुवंशी के भाई विपिन रघुवंशी को कोर्ट में तीन दिन तक बयान के लिए बुलाया गया। कोर्ट में उन्होंने अपने बयान में विस्तार से घटना की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राजा और सोनम की गुमशुदगी की रिपोर्ट उन्होंने ही दर्ज करवाई थी। आरोपियों के वकील ने विपिन से हत्याकांड से जुड़े कई सवाल पूछे और विपिन ने उन्हें क्रमवार और स्पष्ट रूप से जवाब दिए।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आरोपी जुड़े
ट्रायल के दौरान आरोपी सोनम, राज और अन्य आरोपी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट की कार्यवाही से जुड़े। विपिन ने कहा कि आरोपियों के चेहरे पर जरा भी शिकन नहीं थी। वे अच्छे कपड़े पहनकर पूरे तीन दिन कोर्ट में मौजूद रहे। राजा रघुवंशी के भाई ने शंका जाहिर करते हुए कहा कि ऐसा लग रहा है कि आरोपियों को शिलांग में पूरी मदद मिल रही है।
कोर्ट में पूछे गए सवाल
सुनवाई के दौरान विपिन से शादी की बात पक्की करने, इंदौर से गुवाहाटी के टिकट कराने और कॉल पर हुई बातचीत से जुड़े सवाल पूछे गए। विपिन ने इन सभी सवालों के सिलसिलेवार जवाब दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस केस में उनकी गवाही पूरी हो चुकी है और अब वे चार्जशीट की प्रति कोर्ट से मांगेंगे। यदि कोर्ट उन्हें भविष्य में फिर बुलाएगी तो वे शिलांग आने के लिए तैयार हैं।
मामले की पृष्ठभूमि
यह मामला छः माह पहले शिलांग में घटित हुआ था। सोनम और चार अन्य आरोपियों ने मिलकर राजा रघुवंशी की हत्या की साजिश रची थी। इस हत्याकांड के पीछे राज और सोनम का हाथ बताया जा रहा है। इस गंभीर मामले की सुनवाई अब कोर्ट में चल रही है और हर कदम पर देश की जनता की नजरें टिकी हुई हैं।

दोस्तों में प्रवाह टाइम्स के माध्यम से आप तक खबर पहुचाता हूं, मुझे लेख लिखने का अनुभव पिछले दो सालो से है. अगर आप मुझसे सोशल मीडिया पर कनेक्ट करना चाहते हे तो निचे मेरे सोशल मीडिया हैंडल दिए गए हैं





