Indore News: इंदौर पुणे बस में युवती से छेड़छाड़ चालक और परिचालक फरार हिम्मत दिखाकर युवती ने दर्ज कराई रिपोर्ट

Indore News

Indore News: इंदौर से पुणे जा रही एक प्राइवेट बस में एक युवती के साथ हुई छेड़छाड़ की घटना ने सभी को हैरान कर दिया है। शूटिंग प्रतियोगिता से लौट रही इस युवती ने पूरे साहस के साथ आवाज उठाई और अपनी शिकायत पुलिस तक पहुंचाई। बस में मौजूद यात्रियों ने भी हालात बेहद मुश्किल बताई क्योंकि चालक और परिचालक घटना के बाद बस से कूदकर फरार हो गए और सभी यात्रियों को सड़क पर घंटों परेशान होना पड़ा।

शूटिंग प्रतियोगिता से लौट रही युवती ने दिखाई हिम्मत

पुणे निवासी 30 वर्षीय युवती भोपाल से वर्मा ट्रेवल्स की बस से पुणे जा रही थी। सफर के दौरान परिचालक ने सीट को लेकर पूछताछ के बहाने युवती को गलत तरीके से हाथ लगाया। युवती ने विरोध किया तो वह वहां से चला गया लेकिन कुछ देर बाद दोबारा आने लगा और बार बार अनुचित व्यवहार करता रहा। युवती ने तय किया कि वह इस घटना को अनदेखा नहीं करेगी।

राजेंद्र नगर थाना नजर आते ही युवती ने कार्रवाई की मांग की

जैसे ही बस इंदौर के राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र के पास पहुंची युवती ने चालक से तुरंत बस रोकने को कहा ताकि वह पुलिस में शिकायत दे सके। इसी दौरान पुलिस की रात्रि चेकिंग चल रही थी। पुलिस को देखकर चालक और परिचालक डर गए और मौके से बस छोड़कर भाग निकले। अचानक से बस रुक जाने और चालक कर्मियों के फरार होने से यात्रियों में अफरा तफरी मच गई।

चालक और परिचालक के फरार होने से यात्री घंटों परेशान

बस सड़क किनारे खड़ी रही और यात्रियों को ठंडी रात में बाहर खड़े रहना पड़ा। कई यात्रियों के अनुसार दोनों कर्मचारी नशे में थे और उनका व्यवहार पहले से ही संदिग्ध था। राजेंद्र नगर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए अन्य बस संचालकों से संपर्क कर एक नया चालक बुलवाया। नए चालक के आने के बाद बस को आगे रवाना किया जा सका।

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

राजेंद्र नगर थाना प्रभारी नीरज बिरथरे ने बताया कि युवती ने लिखित शिकायत दर्ज कर दी है और पुलिस ने छेड़छाड़ का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फरार चालक और परिचालक की तलाश जारी है। पुलिस का कहना है कि घटना गंभीर है और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment