Indore News: इंदौर में फिर चमत्कार — जन्मी दो सिर, चार हाथ और दो दिल वाली बच्ची, डॉक्टर भी हैरान

Indore News

Indore News: कभी-कभी जिंदगी ऐसे चमत्कार दिखा देती है जिन्हें देख इंसान और विज्ञान दोनों ही हैरान रह जाते हैं। मध्यप्रदेश के इंदौर में एक बार फिर ऐसा ही अद्भुत और दुर्लभ मामला सामने आया है जिसने सभी को भावुक कर दिया है। यहां एक नवजात बच्ची का जन्म हुआ है जिसके दो सिर हैं, चार हाथ हैं, दो दिल हैं और दो पैर हैं। यह बच्ची खरगोन जिले के मोथापुरा गांव की सोनाली नामक महिला ने 13 अगस्त की रात इंदौर के एमटीएच अस्पताल में जन्म दिया। बच्ची का सीना और पेट एक ही है लेकिन सिर और हाथ अलग-अलग हैं। डॉक्टरों ने बताया कि जब एक बच्ची रोती है तो दूसरी बच्ची के अंगों में हलचल होने लगती है और उसकी नींद टूट जाती है।

शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. सुनील आर्य के अनुसार मेडिकल भाषा में इस तरह के जन्म को कंजोइंड ट्विन्स कहा जाता है और यह पूरी दुनिया में बेहद दुर्लभ होते हैं। फिलहाल बच्ची को एमवाय अस्पताल के पीडियाट्रिक इंटेंसिव केयर यूनिट में ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है और डॉक्टरों की टीम लगातार उसकी हालत पर नजर रख रही है। मुख्य अंग साझा होने की वजह से सर्जरी से अलग करने की संभावना बेहद कम है। यह चमत्कारिक जन्म एक महीने में दूसरी बार हुआ है। इससे पहले 22 जुलाई को देवास जिले की एक महिला ने दो सिर वाली बच्ची को जन्म दिया था, लेकिन जन्म के करीब 12 दिन बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई और घर ले जाते समय उसकी मौत हो गई थी। अब सभी की दुआ है कि इस बार जन्मी बच्ची स्वस्थ जीवन जी सके।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment