Indore News: लगातार हो रही इंदौर शहर में हरियाली कम इतने प्रतिशत बची हरियाली, पिछले 5 सालों में ढाई लाख पेड़ का टूटा रिकॉर्ड

Indore News

Indore News: भारत की सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में लगातार हरियाली कम होती जा रही है, इंदौर शहर में सिर्फ अब 9% ही हरियाली बची है, पिछले 5 सालों के आंकड़े दंग करने वाले हैं, इंदौर शहर में पिछले 5 सालों में ढाई लाख से अधिक पेड़ कट चुके हैं। इंदौर शहर में पुणे स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के अंतर्गत 2000 पेड़ हटाने की तैयारी में है।

स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट इंदौर

इंदौर शहर में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत एमओजी लाइन पर करीबन 2000 पेड़ काटे जाएंगे। अगर हरियाली की बात करें तो इंदौर शहर में पहले से ही 9% हरियाली बची हुई है। आईआईटी के रिसर्च के द्वारा यह बताया गया है कि अगर इंदौर ऐसे ही पेड़ कटते रहे तो शहर का हाल 20 साल में आधा डिग्री सेल्सियस बढ़ जाएगा।

शहर में हो रहे हैं विकास के कार्य

इंदौर शहर में 35 किलोमीटर के हिस्से में लगभग मेट्रो एवं बाईपास और ब्रिज बनाए जा रहे हैं। इनके लिए भी शहर में कई पेड़ काटे जाएंगे इससे कई हजारों पक्षियों का बसेरा उजड़ने वाला है।

स्मार्ट सिटी कंपनी के मुताबिक

स्मार्ट सिटी कंपनी के मुताबिक अगर 2000 पेड़ कटते हैं तो उसमें से करीब 1000 पेड़ ही ट्रांसप्लांट किए जा सकते हैं। क्योंकि कई पेड़ों का आकार बड़ा होता है एवं कई पेड़ ट्रांसप्लांट करने की स्थिति में नहीं होते इस कारण से 2000 पेड़ में से करीब 1000 पेड़ ही ट्रांसप्लांट किए जा सकेंगे।

25 साल पहले इंदौर की सड़क पर थी हरियाली

आईआईटी की रिपोर्ट के मुताबिक वर्ष 2000 में इंदौर की सड़कों पर हरियाली छाई रहती थी। उसके बाद लगातार स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत इंदौर में कई लाख पेड़ काट दिए गए हैं। इंदौर की सड़कों पर पहले नीम और बरगद के पेड़ थे ।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment