Indore News: इंदौर मेट्रो का पहला स्टेशन होगा, लोकमाता मां अहिल्या के नाम पर, 31 मई को देंगे पीएम मोदी सौगात

Indore News

Indore News: मध्य प्रदेश के इंदौर में जल्द ही मेट्रो दौड़ने वाली है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 मई 2025 को वर्चुअल रूप से शामिल होकर इंदौर को मेट्रो की सौगात देने वाले हैं।

प्रधानमंत्री मोदी राजधानी भोपाल में 31 में को महिला सशक्तिकरण के सम्मेलन में शामिल होंगे इसी दौरान वह इंदौर मेट्रो को वर्चुअल रूप से सौगात देने वाले हैं।

पहले स्टेशन का होगा यह नाम

इंदौर और मध्य प्रदेश में पहली बार मेट्रो दौड़ने वाली है, इंदौर मेट्रो में पहले स्टेशन का नाम मां अहिल्या देवी के नाम पर रखा जाएगा एवं वहां मां देवी अहिल्या की प्रतिमा भी बनाई जाएगी, गांधीनगर मैं जो मेट्रो का पहला स्टेशन है, उस ही स्टेशन का नाम मां देवी अहिल्या मेट्रो स्टेशन रखा जाएगा।

अन्य 4 स्टेशनों का नाम होगा यह

इंदौर मेट्रो फिलहाल पांच स्टेशन तक चलाई जाएगी इस दौरान अन्य चार स्टेशनों का नाम बैठक के दौरान झलका बाई, रानी अवंतिका, दुर्गावती एवं ऑपरेशन सिंदूर के नाम पर रखने की सहमति दी गई है, इन चारों स्टेशनों के नाम का प्रस्ताव राजधानी भोपाल पहुंचा दिया गया है।

शहर के केंद्र में होगा लाइव प्रसारण

राजवाड़ा में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का लाइव प्रसारण किया जाएगा इस दौरान नगर निगम द्वारा राजवाड़ा में मेगा स्क्रीन लगाई जाएगी, इसके दौरान शहर की जनता को शहर में मिलने वाली बड़ी सौगात की साक्षी बन पाएंगे ।

पहले सफ्ताह होगा मुफ्त किराया

Indore metro के प्रारंभ होने के 7 दिन बाद तक किराया  मुफ्त रहेगा इसके पश्चात दो स्टेशन का किराया ₹10 हो जाएगा एवं पांच स्टेशन का किराया ₹30 रहेगा।

इंदौर के विकास का सफर जारी

इंदौर में पिछले 25 साल में तीव्र गति से विकास हो रहा है, एक समय में इंदौर देश के पिछड़े शहरों में आता था परंतु अब इंदौर में लगातार विकास जारी है। इंदौर पिछले कई सालों से स्वच्छता के मामले में भी देश के प्रथम शहर में शामिल है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment