यहाँ विज्ञापन देने के लिए आज ही संपर्क करें

और अपने व्यापार को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाएं।

📞 8770035386

खरपतवार की वजह से फसल हो रही बर्बाद तो ये 5 जबरदस्त उपाय अपनाकर किसान भाई बढ़ाएं पैदावार

खरपतवार की वजह से फसल हो रही बर्बाद तो ये 5 जबरदस्त उपाय अपनाकर किसान भाई बढ़ाएं पैदावार
728x90 Ad Banner

यहां लगवाए अपने व्यापार का ऐड

मात्र 999rs में 19 दिन के लिए

अब होगा दमदार प्रचार

अभी मैसेज करे

Click Now 9179806574

कैसे हो किसान साथियों खेती में मेहनत तो सब करते हैं लेकिन अगर सही तकनीक न अपनाई जाए तो उत्पादन पर भारी असर पड़ता है किसान भाई अक्सर शिकायत करते हैं कि उनकी फसल कमजोर हो रही है उपज घट रही है और खेत में खरपतवार की वजह से लागत बढ़ती जा रही है अगर आप भी इस समस्या से परेशान हैं तो घबराने की जरूरत नहीं है कृषि विभाग ने कुछ बेहतरीन उपाय सुझाए हैं जिन्हें अपनाकर आप अपने खेत को खरपतवार मुक्त बना सकते हैं और शानदार पैदावार ले सकते हैं

खरपतवार क्यों बनता है किसानों के लिए सबसे बड़ी चुनौती

खरपतवार सिर्फ अनचाही घास नहीं है यह फसल के पोषक तत्वों को चुरा लेता है किसान भाई जितना भी खाद पानी देते हैं उसका एक बड़ा हिस्सा खरपतवार खींच लेता है जिससे मुख्य फसल कमजोर पड़ने लगती है और उत्पादन पर सीधा असर पड़ता है साथ ही खरपतवार के कारण खेत में कीट और बीमारियां भी तेजी से फैलती हैं यही कारण है कि किसान को समय रहते खरपतवार पर नियंत्रण पाना बेहद जरूरी होता है

ये 5 जबरदस्त उपाय अपनाकर किसान भाई

खरपतवार की वजह से फसल हो रही बर्बाद तो ये 5 जबरदस्त उपाय अपनाकर किसान भाई बढ़ाएं पैदावार

मल्चिंग तकनीक अपनाकर खेत को खरपतवार से बचाएं

किसान भाई अगर खरपतवार की समस्या से हमेशा के लिए छुटकारा पाना चाहते हैं तो मल्चिंग सबसे कारगर उपाय है मल्चिंग करने से खरपतवार को बढ़ने का मौका ही नहीं मिलता अगर आप प्लास्टिक मल्च का इस्तेमाल नहीं करना चाहते तो नारियल के छिलके सूखे पत्ते या पुआल का उपयोग कर सकते हैं यह आपके खेत में नमी बनाए रखने में भी मदद करेगा और फसल को अतिरिक्त पोषण भी मिलेगा

गर्मी में गहरी जुताई से खत्म होंगे खरपतवार के बीज

किसान साथियों अगर आप अपने खेत में खरपतवार की समस्या को जड़ से खत्म करना चाहते हैं तो गर्मी के मौसम में गहरी जुताई करना सबसे बेहतर तरीका है इससे मिट्टी के अंदर मौजूद खरपतवार के बीज तेज धूप में जल जाते हैं और नष्ट हो जाते हैं यह तरीका सिर्फ खरपतवार ही नहीं बल्कि कीटों और मिट्टी में मौजूद हानिकारक रोगों को भी खत्म करने में कारगर साबित होता है

बीज उपचार अपनाकर फसल को बनाएं खरपतवार मुक्त

किसान भाई अगर आप खरपतवार से बचाव चाहते हैं तो बीज की बुवाई से पहले बीज उपचार जरूर करें इससे खरपतवार का खतरा कम होता है और फसल को पोषण बेहतर तरीके से मिलता है साथ ही बीज उपचार से फसल की रोग प्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ती है जिससे खेत में कीटों और अन्य बीमारियों का असर कम हो जाता है

फसल चक्र अपनाकर मिट्टी को रखें उपजाऊ और खरपतवार से मुक्त

किसान साथियों अगर आप हर साल एक ही फसल लगातार लगाते हैं तो खरपतवार की समस्या बढ़ सकती है इसलिए फसल चक्र अपनाना बेहद जरूरी है अलग अलग मौसम में अलग फसलों की बुवाई करने से मिट्टी की उर्वरता बनी रहती है और खरपतवार की वृद्धि को भी रोका जा सकता है इससे पैदावार भी बढ़ती है और खेती में फायदा भी अधिक होता है

सहफसली खेती अपनाकर बढ़ाएं लाभ और घटाएं खरपतवार

किसान भाई अगर आप खरपतवार की समस्या से पूरी तरह छुटकारा पाना चाहते हैं तो सहफसली खेती को अपनाएं जैसे अगर आप मक्का और अरहर की मिश्रित खेती करते हैं तो यह खरपतवार को नियंत्रित करने में बहुत मददगार साबित होता है इससे न केवल आपकी फसल की पैदावार बढ़ेगी बल्कि खेत में नमी भी बनी रहेगी जिससे फसल तेजी से विकसित होगी और उत्पादन में जबरदस्त बढ़ोतरी होगी

इन बेहतरीन तकनीकों को अपनाओ

अब वक्त आ गया है कि किसान भाई अपनी मेहनत को बेकार न जाने दें और खेत से खरपतवार को पूरी तरह से खत्म कर दें अगर आप भी चाहते हैं कि आपकी फसल पहले से ज्यादा हरी भरी और मजबूत हो तो इन उपायों को तुरंत अपनाएं और अपनी आमदनी को कई गुना तक बढ़ाएं क्योंकि खेती में सफलता उन्हीं को मिलती है जो स्मार्ट तरीके से खेती करते हैं

इसे भी पड़े : गर्मियों में ब्रोकोली की इस शानदार किस्म की करें खेती, एक एकड़ में होगी लाखों की कमाई

Join WhatsApp

Join Now

728x90 Ad Banner

यहां लगवाए अपने व्यापार का ऐड

मात्र 999rs में 19 दिन के लिए

अब होगा दमदार प्रचार

अभी मैसेज करे

Click Now 9179806574

Leave a Comment