Indore News: पिछले दो दिनों में इंदौर में कुल 4 कोरोना मरीज पॉजिटिव पाए गए, 24 मई 2025 शनिवार को इंदौर में दो और कोरोना मरीज मिले हैं, जिनकी रिपोर्ट पॉजिटिव बताई गई है।
दूसरे शहर के है दोनों नए मरीज
शनिवार को जो दो नए मैरिज कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, उसमें से एक महिला उज्जैन की है जिनकी आयु 45 वर्ष हैं, यह महिला दूसरी बीमारियों से पीड़ित बताई जा रही है, और दूसरा कोरोना पॉजिटिव केस 7 साल की बालिका है जो की सूरत की हैं।
CMHO डॉ. सेत्या ने किया स्पष्ट
सीएमएचओ डॉ. सेत्या ने कहा कि यह दोनों मरीज इंदौर के कोरोना पॉजिटिव पेशेंट रिपोर्ट में नहीं जोड़े जाएंगे, सूरत की बालिका को इंदौर में किसी अन्य बीमारी के उपचार के लिए लाया गया था परंतु यहां जांच करने के दौरान यह कोरोना पॉजिटिव पाई गई, एवं उज्जैन की महिला की कोरोना सैंपल रिपोर्ट इंदौर की लैब में चेक की गई थी। उज्जैन की महिला का उपचार उज्जैन के अस्पताल में किया जा रहा है यह महिला किसी अन्य बीमारी से भी पीड़ित है।
शुक्रवार को भी मिले थे दो नए मरीज
इंदौर में शुक्रवार को भी दो नए मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे इन दोनों मरीजों को होम आइसोलेट कर दिया गया है। इंदौर में लगातार दो दिनों में चार कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए, डॉ. सेत्या ने कहा है घबराने की कोई जरूरत नहीं परंतु सावधानी रखना जरूरी है।

दोस्तों में प्रवाह टाइम्स के माध्यम से आप तक खबर पहुचाता हूं, मुझे लेख लिखने का अनुभव पिछले दो सालो से है. अगर आप मुझसे सोशल मीडिया पर कनेक्ट करना चाहते हे तो निचे मेरे सोशल मीडिया हैंडल दिए गए हैं