तो कैसे हो किसान साथियो आज हम आपके लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी लेकर आए हैं जिससे आप अपनी मेहनत की फसल को सुरक्षित कर सकते हैं और प्राकृतिक आपदाओं से होने वाले नुकसान की भरपाई भी कर सकते हैं जी हां किसान भाइयों हम बात कर रहे हैं मुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजना (Mukhyamantri Bagwani Bima Yojana) की जिसे राज्य सरकार ने आपकी भलाई के लिए शुरू किया है इस योजना के तहत 46 फसलों को शामिल किया गया है जिसमें 23 सब्जियां 21 फल और दो मसाला फसलें हैं तो आइए जानते हैं इस योजना के बारे में विस्तार से
क्या है मुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजना
किसान भाइयों सरकार ने आपकी आय बढ़ाने और आपको प्राकृतिक आपदाओं से बचाने के लिए यह योजना शुरू की है जिससे आप अपने खेतों में उगाई जाने वाली सब्जियां फल और मसाला फसलों को बीमा करा सकते हैं इस योजना के तहत 2.5 प्रतिशत की प्रीमियम दर से आपको बीमा सुरक्षा मिलेगी और अगर आपकी फसल को कोई नुकसान होता है तो आपको 30,000 से 40,000 रुपये प्रति एकड़ तक मुआवजा भी मिलेगा
किन फसलों को किया गया है शामिल
किसान भाइयों इस योजना में सब्जियों की 23 फसलों को शामिल किया गया है जिसमें गोभी पत्ता गोभी बैंगन लौकी करेला भिंडी अरबी शिमला मिर्च गाजर मिर्च खीरा ककड़ी खरबूजा प्याज मटर मूली आलू कद्दू तोरई तरबूज टिंडा जुकिनी और टमाटर शामिल हैं वहीं फलों की बात करें तो इसमें 21 फसलों को शामिल किया गया है जैसे अंजीर ड्रैगन फ्रूट खजूर चीकू बेर आंवला अंगूर जामुन अमरूद किन्नू नींबू लीची संतरा आम नाशपाती आलू बुखारा अनार और स्ट्रॉबेरी इसके अलावा मसाला फसलों में हल्दी और लहसुन को भी योजना के तहत रखा गया है
कितनी देनी होगी प्रीमियम राशि
अब बात आती है कि किसान भाई इस योजना का लाभ कैसे ले सकते हैं तो आपको प्रति एकड़ 2.5 प्रतिशत की प्रीमियम राशि भरनी होगी अगर आप सब्जियों और मसाला फसलों का बीमा कराते हैं तो इसके लिए आपको 750 रुपये प्रति एकड़ की दर से प्रीमियम देना होगा जबकि फलों के लिए यह राशि 1000 रुपये प्रति एकड़ होगी इसके बदले में आपको सब्जियों और मसाला फसलों के नुकसान पर न्यूनतम 15,000 रुपये से लेकर अधिकतम 30,000 रुपये तक का मुआवजा मिलेगा वहीं फलों के नुकसान पर न्यूनतम 20,000 रुपये से लेकर अधिकतम 40,000 रुपये प्रति एकड़ तक की मुआवजा राशि दी जाएगी
मुआवजा राशि किस आधार पर दी जाएगी
किसान भाइयों अगर आपकी फसल का नुकसान 0 से 25 प्रतिशत तक होता है तो इस योजना के तहत कोई मुआवजा नहीं दिया जाएगा लेकिन 26 से 51 प्रतिशत फसल खराब होने पर 50 प्रतिशत यानी 15,000 रुपये तक मुआवजा मिलेगा अगर नुकसान 51 से 75 प्रतिशत तक होता है तो 75 प्रतिशत यानी 22,500 रुपये मुआवजा मिलेगा और अगर 75 प्रतिशत से अधिक नुकसान होता है तो आपको 100 प्रतिशत मुआवजा यानी 30,000 रुपये प्रति एकड़ दिया जाएगा वहीं फलों के लिए 26 से 51 प्रतिशत नुकसान होने पर 20,000 रुपये 51 से 75 प्रतिशत नुकसान होने पर 30,000 रुपये और 75 प्रतिशत से अधिक नुकसान होने पर 40,000 रुपये प्रति एकड़ मुआवजा दिया जाएगा
कैसे कराएं अपनी फसलों का बीमा
अब सवाल आता है कि किसान भाई इस योजना में आवेदन कैसे कर सकते हैं तो आपको बता दें कि अगर आप मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकृत हैं तो इस योजना का लाभ उठा सकते हैं इसके लिए आपको हरियाणा सरकार के बागवानी विभाग की आधिकारिक वेबसाइट https://mbby.hortharyana.gov.in/ पर जाकर आवेदन करना होगा अगर आपको आवेदन करने में कोई दिक्कत होती है तो आप अपने नजदीकी जिला उद्यान अधिकारी से संपर्क कर सकते हैं या टोल फ्री नंबर 1800-180-2021 पर कॉल करके पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं
किसान भाइयों ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको कृषि से जुड़ी अपडेट देता रहता है अगर आप नए ट्रैक्टर पुराने ट्रैक्टर या कृषि उपकरण खरीदना या बेचना चाहते हैं तो ट्रैक्टर जंक्शन से जुड़कर अपने फायदे का सौदा कर सकते हैं तो देर मत करिए और अपनी फसलों का बीमा कराकर प्राकृतिक आपदाओं से बचाव कीजिए

खेती-किसानी और कृषि तकनीकों पर 5+ वर्षों का अनुभव। किसानों के लिए उपयोगी जानकारियां और नई तकनीकों पर शोधपूर्ण लेख लिखते हैं।