Vande Bharat Update: इंदौर नागपुर वंदे भारत में बड़ा अपडेट अब चलेगी 16 कोच वाली हाई स्पीड ट्रेन और पातालपानी हेरिटेज रूट बंद

Vande Bharat Update

Vande Bharat Update: भारत ट्रेन वर्तमान में रविवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन चलती है। अभी इसकी यात्री क्षमता लगभग 532 सीटों की है। लेकिन नए 16 कोच लगने के बाद प्रतिदिन 1,000 से ज्यादा यात्रियों को सफर करने का मौका मिलेगा। 2023 में भोपाल–इंदौर वंदे भारत को नागपुर तक विस्तार मिलने के बाद से इस ट्रेन को बेहतरीन रिस्पांस मिलता आ रहा है। लगातार बढ़ती लोकप्रियता ने ही कोच बढ़ाने को मजबूती दी है।

पातालपानी–कालाकुंड हेरिटेज ट्रेन का संचालन बंद

उधर, खूबसूरत घाटियों और मनमोहक झरनों के लिए मशहूर पातालपानी–कालाकुंड हेरिटेज ट्रेन को रेलवे ने आज से बंद करने की घोषणा कर दी है। पश्चिम रेलवे ने बताया कि हर साल मानसून की शुरुआत में इस हेरिटेज ट्रेन का संचालन शुरू किया जाता है और यह आम तौर पर अगस्त से मार्च–अप्रैल तक चलती है। लेकिन इस बार रेलवे ने नवंबर में ही इसे रोकने का फैसला कर लिया है।

ब्रॉडगेज लाइन के काम के चलते हेरिटेज रूट बंद

हेरिटेज ट्रेन बंद होने के पीछे मुख्य कारण है कि महू से पातालपानी तक अब ब्रॉडगेज लाइन तैयार कर दी गई है। आने वाले दिनों में चोरल के रास्ते खंडवा लाइन से जोड़ने के लिए ट्रैक बिछाने का बड़ा कार्य शुरू किया जाएगा। इस निर्माण कार्य के चलते पातालपानी–कालाकुंड सेक्शन पर ट्रेन संचालन को अभी रोकना जरूरी हो गया है। हेरिटेज ट्रेन रुकने से यात्रियों और पर्यटकों को थोड़ी निराशा जरूर होगी, लेकिन रेलवे भविष्य में इस रूट को और बेहतर बनाने की तैयारी में जुटा है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment