यहाँ विज्ञापन देने के लिए आज ही संपर्क करें

और अपने व्यापार को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाएं।

📞 8770035386

COVID 19 IN INDORE : मध्य प्रदेश में फिर लौटा कोरोना, आर्थिक राजधानी इंदौर में मिले 2 नए कोरोना केस, जानिए पूरी खबर

COVID 19 IN INDORE
728x90 Ad Banner

यहां लगवाए अपने व्यापार का ऐड

मात्र 999rs में 19 दिन के लिए

अब होगा दमदार प्रचार

अभी मैसेज करे

Click Now 9179806574

COVID 19 IN INDORE: इंदौर शहर में कोरोनावायरस के दो नए मरीज मिले हैं, इन दोनों मरीजों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है, दोनों मरीजों की हालत सामान्य बताई जा रही है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार इन दोनों मरीजों की ट्रैवल हिस्ट्री केरल से जुड़ी हुई है। देश के कई राज्यों में कोरोना वायरस के मरीज दोबारा सामने आ रहे हैं।

इंदौर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी CMHO श्री बीएस सेत्या मैं सूचना दी है कि मरीजों की स्थिति सामान्य है और उनका पुनः परीक्षण किया जा रहा है। CMHO श्री बीएस सेत्या जी ने यह भी कहा है कि घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है, परंतु सावधानी रखना बहुत ही जरूरी है।

देश में कई राज्यों में आ रहे कोरोना केस सामने

देश में कई राज्यों में अब तक कोरोना केस सामने आ चुके हैं, जिसमें से महाराष्ट्र,हरियाणा,तमिलनाडु,कर्नाटक शामिल थे परंतु मध्य प्रदेश में भी कोरोना की एंट्री हो चुकी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक महाराष्ट्र में 100 कोरोना केस सामने आ चुके हैं। गुजरात राज्य में भी करीब 15 मरीज नए मिले हैं।

इंदौर में मिले मरीजों की ट्रैवल हिस्ट्री केरल की

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ. बी.एस. सैत्या ने जानकारी दी कि जो कोरोना मरीज वर्तमान में सामने आया है, उसकी दोबारा जांच करवाई जा रही है ताकि रिपोर्ट की पुष्टि हो सके। फिलहाल इंदौर में ऐसी कोई गंभीर स्थिति नहीं बनी है जिससे यह कहा जा सके कि कोविड के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है। संक्रमित मरीज की ट्रैवल हिस्ट्री केरल से जुड़ी हुई पाई गई है, और इसी आधार पर निगरानी बढ़ाई गई है।

डॉ. सैत्या ने यह भी स्पष्ट किया कि घबराने की जरूरत नहीं है, लेकिन सतर्कता बेहद जरूरी है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे मास्क पहनने, हाथ धोने और भीड़भाड़ से बचने जैसी सावधानियों को नज़रअंदाज़ न करें। स्वास्थ्य विभाग पूरी स्थिति पर नजर बनाए हुए है, और हर संदिग्ध केस की बारीकी से जांच की जा रही है ताकि संक्रमण को फैलने से पहले ही रोका जा सके।

Join WhatsApp

Join Now

728x90 Ad Banner

यहां लगवाए अपने व्यापार का ऐड

मात्र 999rs में 19 दिन के लिए

अब होगा दमदार प्रचार

अभी मैसेज करे

Click Now 9179806574

Leave a Comment