इंदौर News: गांधीनगर से इस स्टेशन तक चलेगी इंदौर मेट्रो, मात्र इतना होगा किराया, मोदी जी दिखाएंगे हरी झंडी

Indore News

Indore News: इंदौर शहर में इंदौर मेट्रो को प्रायोरिटी कॉरिडोर पर चलाने के लिए MP Metro Rail Corporation ने अपनी तैयारी जोरो सोरों से करदी है। कहां यह जा रहा है कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी वर्चुअल रूप से 20 मई 2025 को शामिल हो सकते हैं एवं इसके साथ मेट्रो ट्रेन को हरी झंडी भी दिखा सकते हैं।

गांधीनगर से इस स्टेशन चलेगी मेट्रो

मेट्रो रेल कॉरपोरेशन की सूचना के अनुसार इंदौर मेट्रो Priority Corridor गांधीनगर स्टेशन से लेकर स्टेशन नंबर 3 तक चलेगी। इंदौर मेट्रो दोनों तरफ से चलाई जाएगी यानी एक ट्रेन गांधीनगर से स्टार्ट होगी तो एक ट्रेन उसके साथ स्टेशन नंबर 3 से स्टार्ट होगी। एक ट्रेन 25 फेरे लगाएगी यानी दोनों ट्रेन मिलाकर कुल 1 दिन में 50 फेरे लगाएगी।

पहले सप्ताह में होगी निशुल्क यात्रा

कमर्शियल रन के दौरान प्रचार प्रसार एवं अट्रैक्टिव करने के लिए। पहले दूसरे एवं तीसरे महीने यानी 3 महीने यात्रियों की टिकट पर कुछ प्रतिशत छूट रहेगी।

पहले सप्ताह में यात्रियों को 100% टिकट पर छूट मिल जाएगी यानी यात्री निशुल्क एक सप्ताह तक यात्रा कर सकते हैं। दूसरे सप्ताह के दौरान टिकट पर 70% की छूट मिलेगी। तीसरे सप्ताह के दौरान टिकट पर 50% की छूट मिलेगी। छोटी सप्ताह से लगाकर 3 महीने तक टिकट पर 25% की छूट रहेगी।

इस समय से प्रारंभ होगी इंदौर मेट्रो

इंदौर मेट्रो सुबह 8:00 बजे प्रारंभ हो जाएगी जो की शाम के 8:00 तक चलेगी। इंदौर मेट्रो कुल 1 दिन में 12 घंटे चलेगी, प्रत्येक 30 मिनट के अंतराल में इंदौर मेट्रो ट्रेन चलाई जाएगी। आने वाले समय में यात्रियों की संख्या को देखते हुए इस समय को बढ़ाया है या घटाया जा सकता है।

मात्र इतना होगा किराया

इंदौर मेट्रो ट्रेन के लिए मेट्रो रेल कॉरपोरेशन द्वारा इसका किराया 5 जोन में विभाजित किया गया है। 28 मेट्रो स्टेशन इन 5 जोन के तहत आने वाले, मेट्रो रेल कारपोरेशन के द्वारा न्यूनतम किराया करीब ₹20 रखा गया है एवं अधिकतम किराया ₹80 रखा गया है। जहां से अभी इंदौर मेट्रो प्रारंभ होगी गांधीनगर से लेकर सुपर कॉरिडोर स्टेशन नंबर तीन तक यहां का किराया ₹20 से लेकर ₹30 तक रहेगा।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment