RCB Squad For IPL 2025 : दोस्तों आईपीएल 2025 का काउंटडाउन चालू हो चुका है अब कुछ दिनों के बाद आईपीएल 2025 प्रारंभ होने वाला है आईपीएल 2025 का पहला मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर वर्सेस कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा। इस बार आईपीएल की सभी टीमों में कई हम बड़े बदलाव देखने को मिल रहे हैं। अगर हम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के आईपीएल 2025 के इस squad की बात करें तो इस बार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम काफी खतरनाक दिखाई दे रही है आईए जानते हैं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के नए कप्तान एवं इस Squad के बारे में।
RCB Squad For IPL 2025
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर द्वारा इस बार रजत पाटीदार को कप्तान बनाया गया है। 2024 आईपीएल सीजन में Faf du Plessis रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान थे। आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन के पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु द्वारा इन्हें रिटेन नहीं किया गया।
2025 आईपीएल सीजन के रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर अगर हम Squad पर नजर डाले तो कुछ इस प्रकार है।
Batters (बल्लेबाज)
राजत पाटीदार (Rajat Patidar)
विराट कोहली (Virat Kohli)
फिल सॉल्ट (Phil Salt)
जितेश शर्मा (Jitesh Sharma)
देवदत्त पडिक्कल (Devdutt Padikkal)
स्वास्तिक छीकरा (Swastik Chhikara)
All Rounders (हरफनमौला खिलाड़ी)
लियाम लिविंगस्टोन (Liam Livingstone)
क्रुणाल पंड्या (Krunal Pandya)
स्वप्निल सिंह (Swapnil Singh)
टिम डेविड (Tim David)
रोमारियो शेफर्ड (Romario Shepherd)
मनोज भंडाजे (Manoj Bhandage)
जेकब बेतहेल (Jacob Bethell)
Bowlers (गेंदबाज)
जोश हेजलवुड (Josh Hazlewood)
रासिख डार (Rasikh Dar)
सुयश शर्मा (Suyash Sharma)
भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar)
नुवान थुशारा (Nuwan Thushara)
लुंगी एन्गिडी (Lungi Ngidi)
अभिनंदन सिंह (Abhinandan Singh)
मोहित राठी (Mohit Rathee)
यश दयाल (Yash Dayal)
कुछ इस प्रकार से आईपीएल 2025 के लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का Squad हैं।
नए कप्तान पर नई जिम्मेदारी
जैसा कि आप सभी को पता है रजत पाटीदार को आईपीएल 2025 के लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का नया कप्तान घोषित किया गया है। जब से आईपीएल प्रारंभ हुआ है तब से रॉयल चैलेंज बेंगलुरु के कई कप्तान बदल गए परंतु किसी की भी कप्तानी में अभी तक आईपीएल ट्रॉफी रॉयल चैलेंज बेंगलुरु नहीं जीत पाई। इस बार रजत पाटीदार को नया कप्तान घोषित किया गया है। क्या रजत पाटीदार की कप्तानी में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु आईपीएल ट्रॉफी जीत पाएगी अपनी राय कमेंट में दें।

दोस्तों में प्रवाह टाइम्स के माध्यम से आप तक खबर पहुचाता हूं, मुझे लेख लिखने का अनुभव पिछले दो सालो से है. अगर आप मुझसे सोशल मीडिया पर कनेक्ट करना चाहते हे तो निचे मेरे सोशल मीडिया हैंडल दिए गए हैं